आईपी एड्रेस क्या होता है IP Address (internet Protocol) definition in Hindi
IP Address definition : IP Address का मतलब or full form है – Internet Protocol. यह एक Numerical label होता है जो की नेटवर्क की सभी devices (I.e. computers, printers etc) को identify करने के लिए use करते है | कोई भी IP address मुख्य तौर से दो काम करता है, एक तो होस्ट और नेटवर्क interface को identification के लिए एवं दूसरा डिवाइस की location identify करने के लिए |
जब desingers ने IP Address को डिज़ाइन किया था तो IP Address एक 32 bit number था एवं इस सिस्टम को IPv4 कहा गया | लेकिन अब इंटरनेट की ग्रोथ की वजस से 32 bit number system मे जो IP Addresses थे वो कम पड़ने लग गए तो designers ने एक new IP Address system लांच किया जिसको IPv6 कहा जाता है | हालांकि अभी भी IPV4 बहुत popular है एवं use मे है लकिन future मे यह IPV6 मे convert हो जायेगा | नया IP system IPv6 128 bit address है एवं ये 1995 मे develop किया गया था | IPv6 को standardized 1998 मे किया गया जबकि deployment mid २००० से start किया गया |
Example of IPv4 address – 172.16.254.1
Example of IPv6 Address – 2001:db8:0:1234:0:567:8:1 IPv4 Address Class, range and subnet Mask
Reserved IPv4 Private IP Address
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Friends, if you like this post then please share it on Facebook! Please tell through the comments that these posts will welcome you as well as your suggestions.