Private IP Address vs Public IP Address in Hindi - Tech S K

Latest

Notes of Computers Technology Information,Latest Tech News, O Level Software Notes,RS CIT notes The notes of all the computer's exams are available here

Recent Posts

Translate

मंगलवार, 24 अप्रैल 2018

Private IP Address vs Public IP Address in Hindi

What is difference between Private IP and Public IP address, Private IP Address and Public IP address ranges, Private IP Address Vs Public IP address

Private IP Address Vs Public IP address : Public IP एड्रेस वो IP एड्रेस होता है जो की इंटरनेट से एक्सेस होता है | 
]जब आपका कंप्यूटर इंटरनेट से कनेक्ट होता है तब आपके कंप्यूटर को एक IP एड्रेस मिलता है उस IP एड्रेस को Public IP Address कहते है | 
यह एक globally unique IP एड्रेस होता है जो की पुरे internet network मे यूनिक होता है एवं इसके बिना आपका कंप्यूटर या डिवाइस इंटरनेट से कनेक्ट नहीं हो सकता |


Private IP एड्रेस आपके कंप्यूटर को एक लोकल एरिया नेटवर्क मे कनेक्ट करने मे हेल्प करता है जो की इंटरनेट से directly expose नहीं होता है | जैसे की आप अपने घर मे कुछ कंप्यूटर use कर रहे है और वो आपस मे नेटवर्क से कनेक्टेड है तो उनको एक IP एड्रेस की जरुरत होती है यह होता है Private IP एड्रेस | 
इस case मे अगर इन कम्प्यूटर्स को इंटरनेट से भी कनेक्ट करना हो तो एक राऊटर को प्राइवेट नेटवर्क से कनेक्ट किया जाता है जिसको एक पब्लिक IP address मिलता है (ISP से) यह router इंटरनेट एवं आपके कम्प्यूटर्स के बीच मे होता है एवं कम्प्यूटर्स को इंटरनेट से कनेक्ट करने के लिए काम करता है |
 इस प्रकार, Network Information Center (InterNIC)ने सभी organization के लिए एक प्राइवेट IP एड्रेस रेंज ब्लॉक की हुई है जो की organizations अपने इंटरनल नेटवर्क मे without any cost use कर सकती है The following IP blocks are reserved for private IP addresses –


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Friends, if you like this post then please share it on Facebook! Please tell through the comments that these posts will welcome you as well as your suggestions.