How to Embed an object in a worksheet - Tech S K

Latest

Notes of Computers Technology Information,Latest Tech News, O Level Software Notes,RS CIT notes The notes of all the computer's exams are available here

Recent Posts

Translate

शनिवार, 1 सितंबर 2018

How to Embed an object in a worksheet


How to Embed an object in a worksheet 

(वर्कशीट में ऑब्जेक्ट एम्बेड कैसे करें)


MS Excel में किसी अन्य फाइल को insert करने के लिए इस आप्शन का प्रयोग किया जाता हैं इसके द्वारा हम किसी भी फाइल को Sheet में insert करा सकते हैं|
  • Spreadsheet cell के अंदर जहां आप ऑब्जेक्ट डालना चाहते हैं वहां क्लिक करें|
  • Insert tab पर क्लिक करे यहाँ आपको Text group दिखाई देगा जिसमे से Object option पर क्लिक करे|
  • अब आपको Object dialog box दिखाई देगा जिसमे आप Create from File tab पर क्लिक करें।
  • इसके बाद Browse पर क्लिक करें, और उस फ़ाइल का चयन करें जिसे आप insert करना चाहते हैं।
  • यदि आप फ़ाइल की सामग्री दिखाने के बजाय Spreadsheet में कोई आइकन डालना चाहते हैं, तो Display as icon check box का चयन करें।
  • और यदि आप excel की sheet में फ़ाइल की सामग्री दिखाना चाहते हैं तो आप Link to file check box का चयन करें।
  • यदि आप कोई चेक बॉक्स नहीं चुनते हैं, तो एक्सेल फ़ाइल का पहला पृष्ठ दिखाता है।
  • अब आप ok पर क्लिक करें।
  • OK पर क्लिक करते ही Excel में  वह फाइल इन्सर्ट हो जाएगी जिसे आप इन्सर्ट करना चाहते थे|

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Friends, if you like this post then please share it on Facebook! Please tell through the comments that these posts will welcome you as well as your suggestions.