Computer keyboard shortcut keys - Tech S K

Latest

Notes of Computers Technology Information,Latest Tech News, O Level Software Notes,RS CIT notes The notes of all the computer's exams are available here

Recent Posts

Translate

शनिवार, 1 सितंबर 2018

Computer keyboard shortcut keys

Shortcut keys

 कंप्यूटर के सभी सॉफ्टवेर में कमांड्स को देने का आसान तरीका माना जाता है क्यूंकि इनकी सहायता से हम आसानी से किसी भी कमांड को दे सकते हैं वरना हमें उस कार्य के लिए कई सारे माउस क्लिक करने पड़ते| प्रायः विंडोज कंप्यूटर में शॉर्टकट कीस को चलाने के लिए Alt key के साथ Ctrl, Shift key का प्रयोग किया जाता है, जबकि एप्पल के कंप्यूटर में command key के साथ Ctrl, Shift key का प्रयोग किया जाता है| विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम में ज्यादा प्रयोग होने वाली shortcut keys को ढूंढने के लिए हम उस मेनू के बाजू में देख सकते हैं|

Basic PC shortcut keys

आमतौर पर इस्तेमाल की जाने वाली कुछ shortcut keys की सूची नीचे दी गयी है जो लगभग किसी भी IBM कंप्यूटर और उनके सॉफ्टवेर के साथ काम कर जाएँगी| सभी कंप्यूटर यूजर को इन तमाम कीस को याद रखने के कोशिश करनी चाहिए क्यूंकि इन shortcut keys से उत्पादकता में नाटकीय रुप से वृद्धि होगी|
Shortcut KeysDescription
Alt+Fवर्तमान प्रोग्राम का फ़ाइल मेनू विकल्प।
Alt+Eवर्तमान प्रोग्राम का एडिट मेनू विकल्प।
Alt+Tabखुले प्रोग्रामों के बीच स्विच करना
F1लगभग हर विंडोज़ प्रोग्राम में सहायता का ऑप्शन खोलना
F2चयनित फ़ाइल का नाम बदलें
F5वर्तमान प्रोग्राम विंडो को रीफ़्रेश करें
Ctrl+Nवर्तमान प्रोग्राम में नयी फाइल बनाना
Ctrl+Oवर्तमान प्रोग्राम में पहले से बनी फाइल ओपन करने का डायलॉग बॉक्स खोलना
Ctrl+Aसभी पाठ का चयन करें
Ctrl+Bचयनीत टेक्स्ट को बोल्ड करना
Ctrl+Iचयनीत टेक्स्ट को इटैलिक करना
Ctrl+Uचयनीत टेक्स्ट को अंडरलाइन करना
Ctrl+Fवर्तमान प्रोग्राम में find डायलॉग बॉक्स को खोलना
Ctrl+Sवर्तमान फाइल को Save करना
Ctrl+Xचयनीत टेक्स्ट को cut करना
Ctrl+Cचयनीत टेक्स्ट को पेस्ट करना
Ctrl+Insचयनीत टेक्स्ट को कॉपी करना
Ctrl+Vक्लिपबोर्ड में उपस्थित डाटा को पेस्ट करना
Ctrl+Yअंतिम क्रिया को फिर से करें
Ctrl+Zअंतिम क्रिया पूर्ववत करें
Ctrl+Kचयनित text के लिए हाइपरलिंक डालें
Ctrl+Pवर्तमान पृष्ठ या दस्तावेज़ को प्रिंट करें।
Homeवर्तमान लाइन की शुरुवात में जाना
Ctrl+Homeवर्तमान डॉक्यूमेंट की शुरुवात में जाना
Endवर्तमान लाइन की अंत में जाना
Ctrl+Endवर्तमान डॉक्यूमेंट की अंत में जाना
Ctrl+Escस्टार्ट मेनू खोंलना
Ctrl+Shift+Escविंडोज टास्क प्रबंधक खोलना
Alt+F4वर्तमान सक्रिय प्रोग्राम को बंद करना
Alt+Enterचयनित आइटम (फ़ाइल, फ़ोल्डर, शॉर्टकट, आदि) के लिए property विंडो खोलना

PC shortcut keys for Special Characters

कीबोर्ड शॉर्टकट के द्वारा कई विशेष वर्ण बनाए जा सकते हैं। नीचे कुछ लोकप्रिय वर्ण और उन्हें बनाने के लिए कीबोर्ड शॉर्टकट दी गयी हैं|
Shortcut KeysSpecial Character
Alt+0224à
Alt+0232è
Alt+0236ì
Alt+0242ò
Alt+0241ñ
Alt+0228ä
Alt+0246ö
Alt+0252ü
Alt+0248ø
Alt+0223ß
Alt+0198Æ
Alt+0231ç
Alt+0191¿
Alt+0176°  (degree symbol)
Alt+0177±  (plus/minus symbol)
Alt+0153
Alt+0169©
Alt+0174®
Alt+0128€  (Euro currency)
Alt+0162¢  (Cent symbol)
Alt+0163£  (British Pound currency)
Alt+0165¥  (Japanese Yen currency)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Friends, if you like this post then please share it on Facebook! Please tell through the comments that these posts will welcome you as well as your suggestions.