important keywords break और continue का use करना सीखेंगे - Tech S K

Latest

Notes of Computers Technology Information,Latest Tech News, O Level Software Notes,RS CIT notes The notes of all the computer's exams are available here

Recent Posts

Translate

बुधवार, 13 जून 2018

important keywords break और continue का use करना सीखेंगे

आज Hindi के इस C programming language  को आगे बढ़ाते हुए हम दो important keywords break और continue का use करना सीखेंगे, जो loops (for loop, while loop, switch case) में कभी कभी काम आ जाते हैं.

use of break in c


cमें किसी loop को बीच में ही खत्म करके उससे बाहर निकलने के लिए break का use किया जाता है. उदाहरण के लिए मान लीजिए एक int array में हम किसी number को खोजना चाहते हैं, इसके लिए for loop का use करके array के हर एक element को check करेंगे कि वह number वहां है कि नहीं. यहाँ for loop तब तक चलता रहेगा जब तक हम पूरी array check नहीं कर लेते, पर हम चाहते हैं कि बीच में जब भी वो number मिल जाये जिसे खोज रहे हैं तो for loop बंद करके loop से बाहर आ जाएँ. इसके लिए break का use करेंगे. for loop ही नहीं while loop से बीच में बाहर आने के लिए भी break जा use करते हैं.
इसे नीचे दिए गए example से समझते हैं. इसमें हम 100 से 200 के बीच पहली संख्या search करेंगे जो 21 से विभाजित हो जाये.
#include <stdio.h>

int main() { 
  int i;
  for(i=100; i<=200; i++) { 
    if(i%21 == 0) {
      printf("1st such number is %d\n", i);
      break;
    }
  }
  scanf("%d", &i);
  return 0;
}

यहाँ for loop के अंदर if statement है. आपको याद दिला दें कि % यह बताता है कि पहली संख्या में दूसरी का भाग देने पर शेष क्या बचेगा. जिन संख्याओ के लिए i%21 की value 0 नहीं है अर्थात वो 21 से विभाजित नहीं होते for loop में i के उन मानो लिए हम if के अंदर नहीं जायेंगे (ध्यान दे जैसा कि हम जानते हैं कि यहाँ for loop में i के 100 से 200 तक हर मान के लिए for loop के अंदर लिखे सारे statement run होंगे.) शुरू में if के अंदर वाले statement run नहीं होंगे पर जैसे ही i की value 105(21 से विभाजित) होगी if के अंदर चले जायेंगे और break run हो जायेगा और for loop खत्म हो जायेगा. इसलिए finally for loop के अंदर लिखे statement i के 100 से 105 तक की value के लिए ही run हो पाएंगे क्योंकि i=105 आने के बाद break run होने के कारण for loop खत्म हो जायेगा.
इसी तरह c/c++ में while loop को भी बीच में खत्म करने के लिए break का use करते हैं. switch case statement में हम break का use देख ही चुके हैं.

use of continue in c/c++

जैसा कि हम जानते हैं कि loop में (for loop, while loop) के कुछ statement बार बार run होते रहते हैं. कभी कभी loop के अंत तक जाये बिना ही हमारा काम हो जाता है और हम चाहते हैं कि loop बंद न हो पर इस बार loop के अंदर जो run हो रहा है वो यहीं बंद हो जाये और loop का अगला iteration start हो जाये, इसके लिए continue का use करते हैं. इसे भी नीचे दिए गए example से समझते हैं. इस example में एक array में कुछ number दिए गए हैं. हम continue का use करके odd numbers (विषम संख्याए) print करेंगे.
#include <stdio.h>
int main() {
  int arr[] = {1,4,7,2,0,-5,8,17,5,-10};
  int length = 10;
  int i;
  for(i=0; i<10; i++) {
    if(arr[i]%2 == 0) {
      continue;
    }
    printf("Odd number is %d\n", arr[i]);
  }
  scanf("%d", &i);
  return 0;
}

ऊपर दिए गए example में for loop का use करके शुरू से array के एक एक number को देखते हैं. अगर number even है तो हम continue का use करके skip कर देते हैं और अगली बार for loop के अन्दर आते हैं.
इसी तरह while loop में भी continue का use कर सकते हैं.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Friends, if you like this post then please share it on Facebook! Please tell through the comments that these posts will welcome you as well as your suggestions.