Computer Input and Output Devices Kya hoti hai
Definition of Input Output Device in hindi: आजकल हर काम मे हम लोग कंप्यूटर का उपयोग करते है | कंप्यूटर के साथ साथ लैपटॉप, ipad, मोबाइल आदि डिवाइस भी हमारी लाइफ का जरुरी हिस्सा बन गयी है | ये सभी डिवाइस अलग अलग हार्डवेयर के कॉम्बिनेशन से बनती है | किसी भी कंप्यूटर को बनाने के लिए अलग अलग हार्डवेयर जैसे की इनपुट, output devices, इंटरनल पार्ट्स आदि उपयोग आते है | हम अपने पहले के पोस्ट मे कंप्यूटर और कंप्यूटर के अलग अलग इंटरनल पार्ट्स जैसे की motherboard,CPU, RAM आदि के बारे मे बता चुके है यहाँ पर हम आपको बता रहे की इनपुट एंड आउटपुट डिवाइस कौनसी होती है |
Output device kya hoti hai : जब भी आप कंप्यूटर पर कुछ काम करते है तो इसके लिए आप कीबोर्ड, माउस, मॉनिटर आदि उपकरण का उपयोग करते है | कंप्यूटर के अंदर कोई भी डाटा एंटर करने के लिए आप जिन उपकरणों का उपयोग करते हो वो इनपुट डिवाइस होती है जैसे की कीबोर्ड एंड माउस | अगर आपको आपके कंप्यूटर पर दिए गए डाटा को dekhna हो या उसको कंप्यूटर से निकालकर पेपर पर print out लेना हो तो आप जिन डिवाइस का उपयोग करते है वो आउटपुट डिवाइस होती है जैसे की मॉनिटर एंड प्रिंटर | इस प्रकार आउटपुट डिवाइस वो हार्डवेअर डिवाइस होती है जिसे हम कम्प्यूटर से डाटा या कोर्इ दूसरा आउटपुट जैसे की voice लेने के लिए उपयोग करते है । List of Output devices –
- स्पीकर
- मोनीटर
- प्रिन्टर
- प्रोजेक्टर
- हेडफोन
- Plotter.
- Light / LED
- Punched card – input/output डिवाइस
Punched Card के अलावा CD, DVD, USB, hard disk और floppy disk ड्राइव्स को भी इनपुट एंड आउटपुट (दोनों केटेगरी) स्टोरेज डिवाइस कहा जाता है
What is input devices type | List of Input Devices with Exam
What is Input Devices
Digital होते हुए समय के साथ computers hardware मे input and output devices का उपयोग तेजी से बड़ रहा है | आइये जानते है की Input device क्या होती है |
Input devices |
Input device hardware device कहते है जो की computer मे signal or data भेजने के काम मे आती है | Computer मे data भेजने के साथ input devices आपको computer से interact करने मे help करती है and आप computer को commands भी input दे सकते है | Input devices के कुछ example है – keyboards, mouse, joysticks and scanners |
सबसे ज्यादा use मे आने वाली input devices mouse and keyboard है लेकिन इनके आलावा बहुत सारी input devices है जो की computer को signal or command input देती है | आइये देखते है कुछ input devices के नाम –
Imaging Devices – Digital Camera, Camcorder, webcam,Scanner, Barcode Reader
Audio Device – Microphones, MIDI Keyboard
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Friends, if you like this post then please share it on Facebook! Please tell through the comments that these posts will welcome you as well as your suggestions.